चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व एसडीएम सदर का भौतिक निरीक्षण

आजमगढ़ । आजमगढ़ द किसान सहकारी समिति के तत्वाधान में पूर्वांचल की सबसे बड़ी चीनी मिल सठियांव चीनी मिल का नवंबर माहसे पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व चीनी मिलके रखरखाव आने वाली दिक्कतें व किसान के हितों का ख्याल रखते हुए शासन की मनसा के अनुरूप  एसडीएम सदर अतुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चीनी मिल की टीमके साथ भौतिक निरीक्षण  किया गया जिसमें समय से पूर्व चीनी मिल के उन सारी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए गन्ने की पेराई सत्र शुरू होने के सभी कार्य सुचारूरूप से जारी रहे इसके लिए एक सर्वेक्षण किया गया और आवश्यक हिदायतें। भी जारी की गई जिससे किसान के हित का ख्याल रखा जाए समय से पेराई सत्र शुरू हो किसानों  का भुगतान हो सके किसी भी अड़चन से दूर होकर किसानों के हित का खयाल रखाजाए 

इस मौके पर एसडीएम सदर ने बताया कि पूर्वांचलकी सबसे महत्वपूर्ण चीनी मिल जहां पर चीनी उत्पादन के साथ सीरम उत्पाद व 15 मेगावाट बिजली उत्पादन करनेवाली इस चीनी मिल का कार्य सुचारू रूप से चल सके जिसका जायजा लिया गया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट