
किडजी प्री-स्कूल के स्थापना दिवस पर एसडीम अविनाश कुणाल ने उत्साह वर्धन किया
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 11, 2024
- 80 views
शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट
शिवहर--- किड्स किडजी प्री-स्कूल ने अपना पांचवा स्थापना दिवस मनाया इसमें मुख्य अतिथि गण अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल और प्रधानाध्यापक पिंकी मिश्रा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस मनाया है।
अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल ने कहा है कि नैनीहालो की भविष्य सबसे पहले किड्स स्कूल में ही संवारे जाते हैं। विद्यालय ने विगत 7 वर्षों में सैकड़ों बच्चों के भविष्य को संवारा है। बच्चों की नींबू जब मजबूत होगी तभी उसका भविष्य की रूपरेखा तैयार होती है विद्यालय परिवार ने अपने अथक मेहनत से 7 वर्ष में हजारों बच्चों को जीवन सुधारने का प्रयास किया है। इस पावन अवसर पर विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
कार्यक्रम में सहायक शिक्षिका मुस्कान गुप्ता, नेहा कुमारी ,अंजली कुमारी ,पूजा गुप्ता, काजल कुमारी ,रूपाली गुप्ता , विवेक कुमार सबने मिलकर
वार्षिक महोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया है।
इसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
शिवहर जिले का एकमात्र प्री स्कूल जहां 2 साल से लेकर 8 साल तक के बच्चों की शिक्षा दीक्षा होती है। आज इस विद्यालय ने गरीब बच्चों को कॉपी किताब देकर मिठाइयां खिलाकर अपना वार्षिक उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।
रिपोर्टर