
ओमी कालानी सहित 9 लोगो के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज,1 आरोपी गिरफ्तार अन्य फरार
- Hindi Samaachar
- Dec 05, 2018
- 572 views
उल्हासनगर ।। कल्याण पूर्व स्थित कोलसेवाड़ी पुलिस ने टीओके के प्रमुख ओमी कालानी सहित 9 लोगों के खिलाफ एक व्यापारी का अपहरण कर उससे 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आगे की जांच-पड़ताल पुलिस करने में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व की कोलसेवाड़ी पुलिस ने अनिल प्रेमचंद कांजानी की शिकायत पर सुरेश लालवानी, नीलेश दोनों अहमदाबाद गुजरात निवासी और उल्हासनगर निवासी सनी तेलकर, गुड्डू, कालानी,विक्की पंजाबी,विजय शिंदे,संतोष पाण्डेय, कमलेश निकम और टीम ओमी कालानी के प्रमुख ओमी कालानी के खिलाफ आईपीसी और मुंबई पुलिस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है,अनिल ने पुलिस को बताया है कि मेरा कल्याण पूर्व में रॉयल गारमेंट्स का होलसेल का दुकान है.सुरेश लालवानी को नीलेश अपना माल बेचता था और पैसे का लेन देन् करता रहता था, एक दिन सुरेश घर आया और नीलेश का पैसा बापस देने के लिये कहा, तो मैने कहा कि मेरा पैसा मार्केट में फंसा हुआ है कुछ दिनों में करके देता हूँ, लेकिन वो नही माना और चाकू दिखाकर अहमदाबाद से नीलेश के मुंबई हवाई अड्डा आने की बात कह मुंबई ले गये.और वहां से डरा धमका कर वापस उल्हासनागर लेकर आये और बोले कि तुझे सन्तोष पांडेय का फोन आया था ना कि तू ओमी कालानी के कार्यालय में आ,तो तू क्यों नही आया?इतना बोलते हुए मुझे गालीगलौच करते हुए सीमा होटल के कमरे में रातभर रखा और कहा कि नीलेश भाई ने तेरे से पैसे वसूल करने के लिए हमें बोला है, और जितने लोगों का पैसा तेरे पर बाकी है अब तू हमें देगा, विजय शिंदे ने रिवाल्वर निकाल कर हवाई फायरिंग किया, 3 दिन के अंदर 50 लाख रुपये दे नही तो तेरे को जिंदा नही छोड़ेंगे ऐसी धमकी दी,कोलसेवाड़ी पुलिस ने इस मामले में सनी तेलकर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच-पड़ताल के साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है,आजीवन सजा काटरहे उल्हासनगर के पूर्व विधायक सुरेश उर्फ पप्पू कालानी के बेटे ओमी कालानी की मां ज्योति कालानी उल्हासनगर से राकां की विधायक है और ओमी की पत्नी पंचम कालानी भाजपा से नगरसेविका एवं उल्हासनगर मनपा की महापौर है।
फरियादी ने अपने बयान में कहीं भी यह नही कहा है कि मेरे कोई फोन या किसी तरह बात हुई है, हमारे विरोधी कमल भठीजा ने कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन जाकार मेरा नाम एफआईआर में बाद में हाथ से पेन से लिखवाया गया है,मैं पुलिस से पत्र देकर सीसीटीवी फुटेज की मांग कर रहा हूँ,जिस समय की बात वह कर रहा है में अपने साथियों के साथ अपने फॉर्म हाउस पर था।
रिपोर्टर