थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में

संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट 

कुदरा (कैमूर)- थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कुदरा थाना कांड संख्या 203/24 दिनांक -19.06.2024 धारा- 304 (बी)/34 भा.द.वि. के प्राथमिकि अभियुक्त शिवसागर सिंह उर्फ नन्हक सिंह उम्र करीब 55 वर्ष पिता स्वर्गीय भगवान सिंह सकरी थाना कुदरा जिला कैमूर, कुदरा थाना कांड संख्या 219/24 दिनांक-27.06.24 धारा-366(ए)/504/34 भा.द.वि. के प्राथमिकि अभियुक्त बुद्धन राम उम्र 45 वर्ष पिता नथुनी राम नगर पंचायत कुदरा वार्ड नंबर 14 थाना कुदरा जिला कैमूर एवं नशे की हालत में एक व्यक्ति शिवलाल प्रसाद चौधरी उम्र 55 वर्ष पिता स्वर्गीय पुर्नावासी चौधरी ग्राम चिलबिली थाना कुदरा जिला कैमूर को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें न्यायालय  में उपस्थापन हेतु भेजा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट