पानटपरी चालक बेंच रहा था गांजा। पुलिस ने दबोचा

भिवंडी। भिवंडी शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में किराना व्यवसायी, पानटपरी चालक बड़े पैमाने पर नशीली दवाइयों सहित गांजा व प्रतिबंधित गुटखा की बिक्री कर रहे है। पुलिस की जानकारी होने के बावजूद ऐसे लोगों पर कार्रवाई ना करते हुए गल्ली मोहल्ले में इसका सेवन कर रहे लोगों की धरपकड़ करती रही है। गत दिनों भिवंडी के नदी नाका स्थित एक फ्लैट में गुजरात एटीएस ने छापेमारी कर ड्रग्स फैक्ट्री उजागर करते हुए 800 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त की थी। इस मामले में एटीएस ने दो सगे भाइयों को भी गिरफ्तार किया है। शांतिनगर पुलिस स्टेशन सीमा अंर्तगत भादवड़ गांव में रंजित कुमार राम अभिलाख चौहान जो मूल रूप से पानटपरी चालक है। किन्तु वह पान टपरी की आंड में पिछले कई वर्षों से गांजा की बिक्री करता रहा है। भिवंडी क्राइम ब्रांच युनिट ने पाइप लाइन भादवड़ गांव नाका के पास जाल बिछाकर 898 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त किये गये गांजा की कीमत लगभग 19,530 रूपये है। क्राइम ब्रांच पुलिस के पुलिस कांस्टेबल अमोल शिवराम इंगले ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट कलम 8(क),20(ब) के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच भिवंडी क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट