एमएमआरडीए द्वारा गटर निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई करते समय बीच सड़क पर अचानक पेड़ गिरा, 3 लोग हुए जखमी

भिवंडी ।। दोपहर ढाई बजे के समय अशोकनगर की मुख्य सड़क पर उस समय एक हरा पेड़ अचानक  बीच सड़क पर गिर पड़ा ,जब एमएमआरडीए के ठेकेदार द्वारा गटर बनाने के लिए जेसीबी से खुदाई का कार्य जारी था । पेड़  गिरने से नीचे दबने के कारण तीन राहगीर मोटरसाइकिल सवार   मामूली रुप से जख्मी हो गए। जख्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के आधे घंटे बाद मनपा आपत्कालीन विभाग  और अग्निशमन दल के कर्मचारी, प्रभाग समिति क्रमांक 2 के सुनिल भोईर सहायक आयुक्त , सचिन नाईक‌कार्यकारी शहर अभियंता, लक्ष्मण गायकवाड ,उद्यान विभाग अधिकारी संखे  तथा अग्निशमन दल  प्रमुख पवार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गिरे हुए पेड़ को काट कर एक   घंटे मे  सड़क को साफ कराया जिस कारण घंटों यातायात बाधित रही ।सडक की सफाई होने के बाद पुनः आवागमन शुरू हुआ । पेड़ गिरने के बाद लोगों को भागते चिल्लाते देखकर कुछ राहगीरों ने आक्रोशित होकर खुदाई करने के लिए खड़ी ठेकेदार की जेसीबी मशीन पर पत्थरबाजी की जिसमें जेसीबी का शीशा टूट गया। संयोगवश दोपहर के समय घटना घटित होने के कारण उस समय सड़क पर आवागमन कम था, अन्यथा बड़ी दुर्घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है । भिवंडी के सबसे धनाढ्य रहिवासी क्षेत्र व ग्रे क्लॉथ मार्केट अशोकनगर से जकात नाका तक आरसीसी सड़क बनाने का काम एमएमआरडीए के माध्यम से ठेकेदार को दिया गया है। दो दिन पहले से ठेकेदार ने सडक के पश्चिम की ओर गटर निर्माण का कार्य शुरू करने हेतु   जेसीबी लगाकर खुदाई करना  शुरू की थी। गटर से सटकर कई हरे भरे बड़े-बड़े पेड़ हैं।जो बिना प्लानिंग के किए जा रहे लापरवाही पूर्ण कार्य से यह पेड़ दोपहर के ढाई  बजे अचानक  सड़क पर गिर पड़ा । जिसके नीचे आने से तीन मोटरसाइकिल सवार  मामूली रूप से जख्मी हो गए हैं  जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय कांग्रेसी नगरसेवक व मनपा सभागृह नेता प्रशांत लाड ने आपत्कालीन विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के आधे घंटे  बाद मनपा के अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक पेड़ के नीचे दबे जख्मियों को अस्पताल ले पहुंचा दिया गया था।  ज्ञात हो कि घटना स्थल पर जहां पेड़ गिरा है, वहां से 40 फीट की दूरी पर गटर के किनारे हो रही खुदाई के कारण एक बड़ा पेड़ गिरने की स्थिति में है। स्थानीय नागरिकों ने आशंका व्यक्त की है कि यदि वह पेड़ काटकर नहीं निकाला गया तो किसी भी समय  पेड़   पास की बिल्डिंग पर  या रोड पर पेड़ गिर सकता है। जिससे भविष्य में बड़ा हादसा होने की आशंका है। इस बात के लिए स्थानीय नागरिकों ने तथा बिल्डिंग के रहिवासियों ने मनपा अधिकारियों को चेतावनी दी है कि जब तक वह पेड़ काटकर निकाला नहीं जाएगा तब तक गटर का काम नहीं होने देंगे। इस पर शहर अभियंता  लक्ष्मण गायकवाड ने उद्यान विभाग के अधिकारी संखे   को निर्देश दिया कि इस प्रकार के जो भी पेड़ हैं उन्हें तुरंत निकाला जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना पुन:घटित  ना हो। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि ठेकेदार मनमाने ढंग से सुरक्षा के उपायों को दरकिनार करते हुए लापरवाही के साथ गटर खुदाई का काम जेसीबी से कर रहा था। जिसके कारण यह बड़ा हरा भरा पेड़ दिन दहाड़े दोपहर के समय बीच सड़क पर गिर पड़ा।जिसपर नाराजगी जताते हुए नागरिकों ने लापरवाह ठेकेदार के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज कराने की मांग मनपा अधिकारियों से की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट