भिवंडी में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

भिवंडी। पूरे देश में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं भिवंडी शहर सहित ग्रामीण इलाके,विभिन्न सरकारी कार्यालय,महानगर पालिका कार्यालय,तमाम राजनीतिक पार्टियां,स्कूल कालेज व स्वयं सेवी संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर में मुख्य सरकारी कार्यक्रम उपविभागीय अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जहां पर उपविभागीय अधिकारी अमित सानप ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सपा विधायक रईस शेख सहित शहर के नागरिक, राजस्व विभाग के अधिकारी व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका मुख्यालय परिसर में आयुक्त एवं प्रशासक अजय वैद्य ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने पिछले एक वर्ष में मनपा कर्मचारियों द्वारा किये गये कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया। पालिका फायर ब्रिगेड में आये दो अत्याधुनिक दमकल वाहनों का भी आयुक्त ने विधिवत पूजा कर उद्घाटन कर फायर ब्रिगेड में शामिल किया। शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की अश्वारोही प्रतिमा व पालिका मुख्यालय में स्थित भारत रत्न डाॅ.बाबा साहेब आंबेडकर के पूर्ण प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर नमन किया। पुलिस उपायुक्त कार्यालय पर पुलिस उपायुक्त श्रीकांत परोपकारी व सभी पुलिस स्टेशनों और तालुका पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों द्वारा झंडा फहराया गया। तहसीलदार कार्यालय में तहसीलदार अभिजीत खोले, पंचायत समिति कार्यालय में गट विकास अधिकारी डॉ.प्रदीप घोरपड़े ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा शहर सभी स्कूल, कॉलेजों व विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी ध्वजारोहण कर आजादी का जश्न मनाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट