
मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल में मुफ्त पढ़ेंगे 5 बच्चे
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 16, 2024
- 92 views
बिक्रमगंज(रोहतास) : बिक्रमगंज के 5 गरीब बच्चों का नामांकन मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल में बिक्रमगंज बीआरसी के द्वारा कराया गया.इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कांत शर्मा ने बताया कि निजी विद्यालयों में ज्ञानदीप पोर्टल पर बच्चों द्वारा किये गये रजिस्ट्रेशन के बाद निदेशक, प्राथमिक शिक्षा ने स्कूलों में नामांकन के लिए दूसरी सूची प्रकाशित कर दी है।आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में नामांकित होने वाले 25 प्रतिशत जरूरतमंद बच्चों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है।दूसरी सूची में स्कूल के साथ 25 बच्चों का नाम शामिल है।नामांकन 16 तक आवंटित स्कूलों में किया जाएगा।बीईओ शशिकांत शर्मा ने बताया कि आरटीइ के तहत शत प्रतिशत जरूरतमंद बच्चों का नामांकन प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।ये सभी कमजोर वर्ग के ऐसे बच्चे हैं जिनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है।ऐसे बच्चे निःशुल्क पढ़ेंगे।इन बच्चों के मद की राशि की भरपायी प्राइवेट स्कूलों को सरकार करेगी।
रेंडमाइजेशन से हुआ स्कूल आवंटन
प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं निजी विद्यालय के संचालको की उपस्थिति में ज्ञानदीप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किये गये बच्चों का स्कूल आवंटन रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के तहत की गयी.जानकारी हो कि मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल में जिन बच्चों के नामांकन के लिए बच्चों के माता पिता या अभिभावक द्वारा ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया था.उनमें (1) मंतशा आफताब
पिता-आफताब आलम
माता-शबीना निगार
पता-धनगाईं,वार्ड नं 07
(2) वसु कुमार
पिता-मुकुल मिश्रा
माता-संजू देवी
पता-चित्रगुप्त कॉलोनी,बिक्रमगंज
(3) तराना खातून
पिता-नौशाद खान
माता-तरन्नुम खातून
पता-वार्ड नं.25,बिक्रमगंज
(4)अनमता खातून
पिता-सेराज कोरैशी
माता-तरन्नुम खातून
पता-कोरैशी मुहल्ला
(5)आलिया इमरान
पिता-इमरान आलम
माता-आफरीन बानो
पता-धनगाईं,वार्ड नं 07
शामिल हैं।
बच्चों के अभिभावकों को बताया गया कि यह बच्चे वर्ग 1 में नामांकित होकर वर्ग 8 वीं तक नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करेंगे.अभिभावकों में शबीना निगार,सेराज कुरैशी,तरन्नुम खातून,इमरान आलम,मुकुल मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर