पैराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

छात्रों को बताया गया स्वतंत्रता का महत्व, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद किया 


चेनारी रोहतास:-- रोहतास जिला के नगर पंचायत चेनारी के पैराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस का समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया के साथ मनाया गया। इस प्रतिष्ठित अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व प्रचारक योगेंद्र प्रसाद की गरिमामय उपस्थिति ने चार चांद लगा दिया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि की भव्य स्वागत एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ऋषभ सिंह द्वारा द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया। इस अवसर पर बिशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों के द्वारा देशभक्ती भाषण संगीत नृत्य तथा अन्य कलाओं के द्वारा स्वतंत्रता दिवस की सुंदर प्रस्तुति की गई। स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्रों को स्वतंत्रता के महत्व और देश के प्रति अपने कर्तव्यों के बारे में बताया। उन्होनें कहा कि स्वतंत्रता हमारे देश की सबसे बड़ी उपलब्धि है और हमें इसकी रक्षा करनी चाहिए। इस अवसर पर शिक्षक बजरंग सिंह, उमाशंकर दूबे, एनसीसी कैडेट , अभिभावक सहित गणमान्य लोग सहित विधालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट