
कचरा नहीं उठाने जाने पर महिलाओं ने आयुक्त को घेरा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 16, 2024
- 229 views
आरोग्य अधिकारी जी सर - जी सर करते रहे
भिवंडी। भिवंडी नि.शहर महानगर पालिका प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इसी के तहत पालिका मुख्यालय में ध्वजारोहण के बाद कल्याण भिवंडी मुख्य रास्ते पर प्रभाग समिति क्रमांक दो के नवीन कार्यालय का उद्घाटन व पंडित दीनदयाल उपाध्याय रात्रि निवारा केन्द्र में गरीब गरजू लोगों में जीवन आवश्यक सामग्री का वितरण कार्यक्रम पालिका आयुक्त अजय वैद्य की उपस्थित में रखा गया था। नवीन कार्यालय उद्घाटन के बाद जैसे पालिका आयुक्त अजय वैद्य बाहर निकले। वैसै सोसाइटी की महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और समय पर कचरा नहीं उठाने,गाड़ी नहीं आने की शिकायत की। इस दरमियान पालिका के अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके,उपायुक्त मुख्यालय नयना ससाणे,उपायुक्त समाज कल्याण डाॅ.अनुराधा बाबर, प्रभारी शहर अभियंता सचिन नाईक,पानी पुरवठा अभियंता संदीप पटनावर,प्रभाग समिति के दो के प्रभाग अधिकारी सुधीर गुरव, जनसंपर्क प्रमुख मिलिंद पलसुले सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। समय पर कचरा नहीं उठाने पर आयुक्त अजय वैद्य ने आरोग्य अधिकारी जे.एम.सोनवणे इस बारे में जब पूछा तो आरोग्य अधिकारी सोनवणे सिर्फ जी सर, जी सर करते रहे। हालांकि इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बतादें कि महानगर पालिका क्षेत्रों में अधिकांश कचरा पांइटो से समय पर कचरा नहीं उठाया जाता है। जिसके कारण जमा कचरे से दुर्गंध निकलती रहती है। कचरा ढुलाई के पूर्व ठेकेदार ने पालिका स्वामित्व वाले 10 करोड़ के वाहन जब्त कर लिया है। प्रशासन के पास कचरा ढुलाई के पर्याप्त वाहन की व्यवस्था नहीं है। वाहनों की व्यवस्था ना होने से सोसाइटी व गलियों में कचरा जमा रहता है।
रिपोर्टर