
गीला और सूखा कचरे का वर्गीकरण करने के क्यूआर कोड लागू किया जाएगा - पालिका आयुक्त अजय वैद्य
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 21, 2024
- 479 views
भिवंडी। राज्य शासन के निर्णयानुसार प्रदेश के समस्त नागरिक स्थानीय स्वशासन संस्थाओं में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु मे.आईटीआई लिमिटेड कंपनी को भिवंडी शहर के मालमत्ता (संपत्ति) व जी.व्ही.पी बिंदुओं पर क्यूआर कोड निर्दिष्ट करने का कार्य दिया गया है। तदनुसार गीले और सूखे कचरे को छांटने और कचरे के ढेर पर कचरे के डंपिंग को नियंत्रित करने के उद्देश्य से 20 अगस्त को पालिका क्षेत्र के सभी संपत्तियों पर क्यूआर कोड शुरू किए गए है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने मुख्य प्रशासनिक भवन के ग्राउंड फ्लोर पर लगे क्यूआर कोड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, उपायुक्त मुख्यालय नयना ससाणे,सहायक आयुक्त आरोग्य फैसल तातली,आरोग्य अधिकारी जे.एम. सोनवणे व मे.आईटीआई लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित थे। पालिका आयुक्त ने नागरिकों से आह्वान किया है कि मे.आईटीआई लिमिटेड कंपनी के माध्यम से संपत्तियों पर क्यूआर कोड लगाने में सहयोग करें।
रिपोर्टर