घर व स्कूटी की डिक्की से सोने का आभूषण चोरी

भिवंडी। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में चोरी की लगातार घटनाएं होने से नागरिकों में इन अज्ञात चोरों को लेकर भय व्याप्त है। इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने जहां एक घर में सेंधमारी कर 9 लाख 50 हजार रूपये कीमत के आभूषण चोरी कर लिया है वही पर भिवंडी तहसीलदार कार्यालय के सामने कोणार्क आर्केड के सामने पार्क एक स्कूटी की डिक्की तोड़कर 90 हजार कीमत के आभूषण चोरी कर लेने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पहली घटना कोनगांव के धर्मा निवास,जय सांई सोसाइटी के पहिला मंजिल पर स्थित अरूणा गिरीधर मुकादम के मकान में घटित हुई है जहां पर अज्ञात व्यक्ति ने दोपहर 12 बजे 2 बजे के दरमियान मकान पर लगे ताला - कुंडी तोड़ कर प्रवेश किया और बेडरूम में रखे लोहे की आलमारी तोड़कर 7 लाख 50 हजार कीमत के विभिन्न आभूषण और 2 लाख नकदी कुल 9 लाख 50 हजार रूपये के मुद्देमाल चोरी कर लिया। इसी तरह दूसरी घटना में देवजीनगर नारपोली के रहने वाले चंद्रकांत श्रीराम नागपुरे ने रक्षा बंधन के दिन 90 हजार रूपये कीमत के नया आभूषण खरीदा था और कोणार्क आर्केड बिल्डिंग के नीचे अपने सुजुकी बर्गमॅन स्कूटी की डिक्की में प्लास्टिक में लपेट कर आधार कार्ड, पेनकार्ड, बैक के डेविट व क्रेडिट कार्ड और मतदान पहचान पत्र के साथ आभूषण भी रखा दिया था.अज्ञात चोर ने दिन में स्कूटी की डिक्की में रखे आभूषण व महत्वपूर्ण दस्तावेज़ चोरी कर ली है। निजामपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट