
परशुराम पाल फिर नाले में उतर कर नाला सफाई कर दिखाया पालिका प्रशासन को आईना
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 23, 2024
- 288 views
भिवंडी। भिवंडी नि.शहर महानगर पालिका प्रशासन द्वारा नाला सफाई के नाम पर दर वर्ष करोड़ों रूपये खर्च करती है। पालिका अधिकारी व सफाई ठेकेदार नालों की समुचित सफाई ना कर रकम को डकार जाते है। जिसके कारण शहर में छोटी सी बारिश होने पर भी निचले हिस्सों में घुटनों तक पानी भर जाता है। गत वर्ष भिवंडी के सामाजिक कार्यकर्ता व भष्ट्राचार विरोधी समिति के भिवंडी महासचिव परशुराम पाल ने नाले व छोटी नालियों में फावड़े व घमेले से नालों की सफाई की थी और पालिका के आरोग्य विभाग को आईना दिखाया था। इसके बावजूद पालिका प्रशासन ने सफाई का ठेका लेने वाले ठेकेदार के बिलों का भुगतान कर दिया था। इस वर्ष भी तीन नयें ठेकेदार को महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत आने वाले कुल 92 नालों की सफाई के लिए 2 करोड़ 22 लाख 36 हजार 496 रूपये को ठेका दिया गया,जो पिछले वर्ष की तुलना में 13,09,348 रूपये अधिक है। बतादें कि प्रभाग समिति क्रमांक एक से पांच में कुल 92 नाले है। जिनकी लंबाई कुल 44,565 मीटर है। इस बार भी नाले सफाई के नाम पर भारी भष्ट्राचार किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता परशुराम पाल ने ठेकेदार के बिल का भुगतान ना करने और सफाई की जांच करवाने की मांग की है। इसके साथ साथ उन्होंने शहर के विविध नालों में उतर कर नालों की पुनः सफाई कर पालिका के आरोग्य विभाग को फिर एक बार सच्चाई का आईना दिखाया है। हलांकि परशुराम पाल वही है जो कुछ दिनों पहले सड़क के गड्ढों में लोटपोट आन्दोलन कर सुर्खियां बटोरी थी और पालिका प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया था।
रिपोर्टर