भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीड़ा भवन) किसानों को भूमि हीन कर देना चाहती है

भदोही।। जनपद भदोही तहसील रजपुरा बीड़ा भवन का घेराव किया जहां पर काफी संख्या में लोग मौजूद होकर बीड़ा अधिकारियों को अपना ज्ञापन दिया जिसमें कई पार्टी के नेता मौजूद थे 

किसानों का कहना था कि जो बीड़ा किसने की जमीन कब्जा करना चाहती है स्मार्टसिटी बनाने के लिए वह हम किसान कभी नहीं होने देंगे क्योंकि बीड़ा आज तक जो जमीन किसानों की पहले लिया था उस पर कॉलोनी बनवाई है उसी का देखभाल सही ढंग से नहीं हो पा रहा है बीड़ा ने जो पहले की जमीन किसानों से ली है उसका भी मुआवजा ठीक से नहीं दे पई है। स्मार्ट सिटी की बात करते हैं प्रदेश सरकार एवं बीड़ा के लोग आज भी जो कालोनी बनी है उसकी सड़के टूटी-फूटी है नाली जाम है पानी सही ढंग से निकासी नहीं हो पा रही है पहले बीड़ा का कर्तव्य बनता है कि जो किसानों की जमीन पहले से कब्जा किया है उस पर सही ढंग से कम करें और आगे से किसने को परेशान ना करें स्मार्ट सिटी के नाम पर बीड़ा को समझना चाहिए अगर किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा किया गया तो किस रोड पर आकर आंदोलन करेंगे।।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट