महाविकास आघाडी के भिवंडी सांसद सुरेश म्हात्रे के नेतृत्व में आन्दोलन

भिवंडी। बदलापुर में बच्ची पर हुए अत्याचार की घटना के बाद पूरे देश में इसका गहरा असर पड़ा है। महाराष्ट्र में इस घटना का तीव्र निषेध किया जा रहा है।वही पर महाविकास आघाडी ने शनिवार को महाराष्ट्र बंद करने की घोषणा की थी लेकिन उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को ही स्थगित आदेश जारी करने से यहां आन्दोलन महाविकास आघाडी ने रोक दिया था लेकिन पूरे राज्य में जगह-जगह महाविकास आघाडी में शामिल पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने चेहरे पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाया है। वही पर भिवंडी शहर में महाविकास आघाडी के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा के नेतृत्व में स्वं.आनंद दिघे चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। सांसद म्हात्रे ने कहा कि यदि मेहरबान न्यायालय ने न्यायालय में लंबित अनेक मामलों को लेकर भी इतनी ही तत्परता से निर्णय दिया होता तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता था। छत्रपति शिवाजी महाराज के समय में जो सजा दी जा रही थी अगर उसका पालन किया गया तो ऐसी घटनाएं से बचा जा सकता है।रांकापा शरदचंद्र पवार पार्टी के ठाणे जिला ग्रामीण अध्यक्षता डाॅ.रूपाली कराले ने कहा कि महाराष्ट्र में लड़की बहिन योजना के विज्ञापन पर जितना पैसा खर्च किया जा रहा है अगर यह पैसा स्कूलों में सीसीटीवी लगाने के लिए दिया गया होता। तो भी ऐसी घटना को रोका जा सकता था। वही पर उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी केस दर्ज करने की मांग की है। इस आन्दोलन में शिवसेना शहर प्रमुख प्रसाद पाटिल,शिवसेना महिला उपजिला संघटक कविता भगत, राष्ट्रवादी शरद पवार गट जिला महिला अध्यक्षता डॉ.रूपाली कराले, शिवसेना तालुका महिला संघटक फशीताई पाटिल,कोमल पाटील,भावना ढमने,कांग्रेस तालुका प्रमुख विजय पाटिल,कांग्रेस पदाधिकारी पंढरी भोईर,दिलीप नाईक,महेंद्र कुंभारे,नाना झलके,गोकुल कदम के साथ शिवसेना के उद्धव बालासाहेब ठाकरे,राकांपा शरदचंद्र पवार गट तथा कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट