तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल व स्कूल बस की टक्कर में चाचा भतीजे की मौत, एक घर का बुझा चिराग परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

कैमूर- जिला के भभुआं मोहनियां रोड में तेज रफ्तार स्कूली बस और बुलेट बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर मौत। मिली जानकारी के अनुसार भंखरपुर निवासी राजेंद्र सिंह यादव का पुत्र प्रिंस यादव पूर्व में शराब कांड के मामले में जेल में बंद अपने पिता की जमानत कराने के लिए भभुआं कचहरी गया हुआ था, जिसके साथ ही उसके चाचा दाऊजी यादव पिता लटूरी सिंह यादव भभुआं कचहरी से जमानत करवा कर वापस घर जा रहे थे, की स्कूल टाइम छुट्टी मे बच्चों को घर छोड़ने के लिए डीपीएस स्कूल की बस भभुआं की ओर आ रही थी, बाइक सवार के आगे सड़क पर एक पेड़ गिरा हुआ था, जिससे बचने में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल  बस की तरफ चला गया जो तेज रफ्तार बस में जा भिड़ा जिससे की मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क की तरफ झुके हुए पौधों की शाखाओं का छंटनी का कार्य चल रहा है जो सड़क पर गिरा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे भभुआ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए अन्त्य परिक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया। प्रिंस से अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र हैं घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में चित्कार मच गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट