
चोरी का बकरा बरामद तीन चोर भेजे गए जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 31, 2024
- 117 views
संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-दिनांक 29.08.24 को इबरार खान पिता स्व जहांगीर खान ग्राम डुमरी थाना दुर्गावती के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया एवम दो व्यक्ति को पकड़ कर थाना लाया गया जिसमे गियासुद्दीन शाह उर्फ बेचू शाह पिता नीरू शाह, नशीम शाह उर्फ कल्लू पिता रुस्तम शाह दोनो ग्राम डुमरी थाना दुर्गावती जिला कैमूर द्वारा एक काला बकरा चोरी किया गया है। एवम एक व्यक्ति अजहर कुरैसी c/o मामा सीमा कुरैसी ग्राम रकसाहा थाना दिलदारनगर जिला गाजीपुर फरार हैं। कांड संख्या 261/24 दर्ज कर कांड के अनुसंधानोंप्रांत एक अन्य अभियुक्त बकरी क्रेता अरमान कुरैसी उर्फ लड्डू उम्र 28 वर्ष पिता गुलाम रसूल साकिन राजानगर वार्ड नंबर 04 थाना दिलदारनगर जिला गाजीपुर के पास से चोरी का बकरा बरामद कर लिया गया एवम गिरफ्तार लोगो को जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर