कंटेनर की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)- शुक्रवार को करीब 6:30 बजे शाम थाना क्षेत्र के मरहिया मडिया मोड पर कंटेनर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटना स्थल।पर ही मौत हो गई। प्राप्त खबरों के मुताबिक धरहरा गांव निवासी विनय तिवारी अपने घर से मरहिया मोड पर स्थित बाजार में सामान खरीदने के लिए आए थे जब घर लौटने लगे तो राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे थे तभी एक कंटेनर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। समाचार जैसे ही पुलिस को मिला दलबल के साथ वहां पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया। घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को और परिजनों को मिली भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और गांव में इस खबर से मातमी सन्नाटा छा गया समाचार लिखे जाने तक लोगो का आना जाना लगा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट