
खबर का असर जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 31, 2024
- 127 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)--अनियमितता बरतने की शिकायत की खबर 24 अगस्त को प्रकाशित होने के पश्चात जिलाधिकारी सावन कुमार ने काम बंद करने और जांच करने का आदेश जारी कर दिया। ग्राम पंचायत धडहर के ग्राम भानपुर में 15वी वित्त के मध्य से बन रही घटिया पीसीसी की शिकायत ग्रामीणों एवं पंचायत समिति सदस्य कविता पासवान के द्वारा किया गया था जिस खबर को अखिल भारतीय समाचार पत्र में विगत 24 अगस्त को प्रमुखता से प्रकाशित गया था, जिस पर जिलाधिकारी कैमूर के संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी कैमूर ने कार्य को तुरंत बंद कर कनीय अभियंता से प्राक्कलन तैयार कर उत्तम कार्य करने का आदेश दिया। तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया जो पत्रांक संख्या 14 19 दिनांक 29, 8, 24, भेजा गया जिसमे निर्देश दिया कि कार्य को तत्काल रोका जाए, और दोषी कर्मियों को चिन्हित किया जाए तथा इसका पूरा प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराया जाए। वहीं दुसरी तरफ पंचायत समिति दुर्गावती संघर्ष समिति कैमूर श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्य टीम 2 सितंबर 24 को जिलाधिकारी से मिलकर मामले की विधिवत जानकारी देगी।
रिपोर्टर