
लूट एवं डकैती की योजना बनाते 3 अपराधी देसी लोडेड पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 31, 2024
- 157 views
ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट
शिवहर--- शिवहर पुलिस ने नवाब हाई स्कूल के पास बालू मंडी के नजदीक सुनसान स्थान पर लूट एवं डकैती करने की योजना बनाते तीन अपराधियों को देसी लोडेड पिस्तौल ,स्टील का बना चाकू, लोहे का बना पंजा फाइटर के साथ तीन जिंदा गोली बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 29 अगस्त 2024 को रात्रि में पुलिस अवर निर्देशक सह- थानाध्यक्ष शिवहर थाना को सूचना मिली कि ग्राम महुअरिया से बालू मंडी के तरफ जाने वाली सड़क के किनारे सुनसान स्थान पर 5-6 की संख्या में अपराध कमी एकत्रित हुए हैं जो लूट और डकैती करने की योजना बना रहे हैं।
प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना से पुलिसकर्मी घटना स्तर पर पहुंचे तो देखें कि दो मोटरसाइकिल के पास 5-6 युवक बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा। भागने वालों में से तीन बाबूसाहेब उर्फ आशीष कुमार उम्र करीब 20 बर्ष पिता अजीत सिंह साकिन थाना तरियानी छपरा, दूसरा दीपक कुमार सिंह करीब 21 वर्ष पिता सुरेश सिंह तरियानी छपरा तथा तीसरा सचिन कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता रूप नारायण भगत साकिन माधोपुर अनंत थाना जिला शिवहर को विधिवत गिरफ्तार किया गया और अन्य व्यक्ति भागने में सफल हो गए।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि फरार अभिव्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है, वही गिरफ्तार अभियुक्त बाबूसाहेब उर्फ आशीष कुमार का पूर्व का आपराधिक इतिहास भी है। सोनबरसा , रुन्नीसैदपुर तथा शिवहर थाना में आर्म्स एक्ट के भी अभियुक्त है।
गिरफ्तार अपराधी से देसी लोडेड पिस्तौल,स्टील का बना चाकू, लोहे का बना पंजा, एंड्राइड मोबाइल ,स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
रिपोर्टर