शराब मामले के अभियुक्त के घर आम इस्तेहार की नोटिस पुलिस ने चिपकाया
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 01, 2024
- 31 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-शराब के मामले में कांड संख्या 65/2020 के नामित जितेंद्र कुमार पिता सहदेव यादव के घर जाकर पुलिस ने आम इस्तिहार की नोटिस चिपकाया। बता दे की सन 2020 में भारी मात्रा में शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर केश को न्यायालय में भेज दिया लेकिन व्यक्ति न्यायालय में हाजिर नहीं हो सका। जब न्यायालय से आम इस्तेहार की नोटिस जारी हुई तो बिहार के ग्राम बालासोर थाना झाझा जिला जमुई बिहार पुलिस उसके दरवाजे पर जा पहुंची और नोटिस चिपकाई ताकि अभियुक्त न्यायालय में हाजिर हो सके। अगर इस नोटिस चिपकाने के बाद भी व्यक्ति हाजिर नहीं होता है तो न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस के द्वारा कोई दूसरा कदम उठाए जा सकता है।
रिपोर्टर