ब्यावरा में निर्माणाधीन मकान का मचान टुटा एक की मौत दो घायल


ब्यावरा, राजगढ़ । रविवार शाम को राजगढ़ जिले के ब्यावरा में निर्माणाधीन मकान का मचान टूट गया । जिस पर से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई दो मिस्त्री घायल हो गए। ब्यावरा में रेलवे स्टेशन के रोड पर निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान के प्लास्तर का काम चल रहा था । जिसके लिए  लकड़ी की बल्लियों का मचान बन गया था  जो की  काम के दौरान टुट गया। मचान के  टुटने से  एक मजदूर दो मिस्त्री गिर गए। जिसमें  मजदूर 30 वर्षीय जगदीश दांगी पिता कन्हैया लाल दांगी  गांव कटारिया खेड़ी की मौत हो गई। वही चेतन सिलावट पिता प्रेम सिलावट ओर राज सिलावट पिता मोहन लाल सिलावट घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में ले जाया गया ।  इस मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर  जांच की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट