
शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं के बीच किया गया शिक्षण कीट का वितरण
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 02, 2024
- 122 views
कैमूर- जिला के मोहनियां प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बढु़पर गांव स्थित 10+ 2 आदर्श उच्च विद्यालय में शिक्षा विभाग के निर्देश पर नौवीं वर्ग से बारहवीं वर्ग तक के छात्र-छात्राओं के बीच विद्यालय के वर्ग शिक्षकों के द्वारा एफएलएन किट का वितरण किया गया।एफ एल एन किट पाकर छात्र छात्रा बहुत प्रसन्न हुए।नौवीं व दसवीं कक्षा के प्रत्येक छात्र-छात्रा को एक ज्योमेट्री बाक्स, एक हिंदी स्कूल एटलस, एक ग्राफबुक, तीन नोटबुक,पांच पीस पेन एक अंग्रेजी से हिंदी वाली मिनी आक्सफोर्ड डिक्शनरी दिया गया।इसी प्रकार 11वीं और 12वीं कक्षा के प्रत्येक छात्र-छात्रा को सामान्य ज्ञान की एक किताब,दो नोटबुक, एक रीजनिंग बुक एवं एक स्पोकेन इंग्लिश बुक दिया गया। संदर्भ में जानकारी देते हुए प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय बदूपुर के प्रधानाध्यापक शांति भूषण वत्स ने बताया कि एफएलएन कीट के तर्ज पर बच्चों को शिक्षा विभाग की ओर से एलईपी किट भी उपलब्ध कराई गई है। इससे छात्रों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी,किट बच्चों को दे दी गई है, जिनका डाटा ई शिक्षा कोश पोर्टल पर अपलोड है।अभी तक कुल 216 बच्चों के बीच कीट उपलब्ध कराई गई है, शेष बचे हुए बच्चों को अगले सप्ताह उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कीट उपलब्ध कराने का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई में मदद दिलाना, वहीं दूसरी ओर सरकारी स्कूल की ओर छात्रों का आकर्षण बढ़ाना है। सरकारी स्कूलों में वो सभी सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध हैं, जो निजी स्कूल के बच्चों को पैसे से मिलती है उन्होंने विभाग के प्रयास की सराहना की है और कहा है इसका सकारात्मक असर समाज व बच्चों के विकास पर पड़ेगा।
रिपोर्टर