एक्सपायर्ड फूड और कॉस्मेटिक्स को रीसाइक्लिंग करने वाले गोदाम पर पुलिस का छापा

सवा करोड़ का माल जब्त शांतिनगर पुलिस की कार्रवाई

भिवंडी।  भिवंडी तालुक के गोदाम व्यापारियों द्वारा बड़े पैमाने पर एक्सपायरी माल व खतरनाक रसायन का भंडारण किया जा रहा है। जिसे देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त डाॅ.श्रीकांत परोपकारी ने ऐसे गोदामों पर कार्रवाई करने के लिए शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दो विशेष पुलिस अधिकारियों की टीम बनाई है। तदुपरांत शांतिनगर पुलिस टीम की एक विशेष टीम में नारपोली पुलिस स्टेशन सीमा अंर्तगत ओवली ग्राम पंचायत के एक गोदाम में छापामार कर सवा करोड़ रूपये कीमत के विभिन्न कंपनियों के एक्सपायरी माल का भंडार जब्त किया है।जिसमें एक्सपायर्ड खाद्य और सौंदर्य प्रसाधनों के माल का समावेश है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त श्रीकांत परोपकारी ने बताया कि गोदाम में एक्सपायर्ड खाद्य और सौंदर्य प्रसाधनों के एक्सपायरी डेट से छेड़छाड़ कर शहर के दुकानों पर बिक्री के लिए भेजा जाता था। 

ओवली ग्राम पंचायत के सागर कॉम्प्लेक्स में 12 हजार वर्ग फीट के तीन गोदाम है। सांताक्रूज मुंबई के रहने वाले व सबरिया फ्यूचर वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राजू अग्रवाल ने इन गोदामों में एक्सपायर हो चुके खाद्य पदार्थों और सौंदर्य प्रसाधनों के पुराने स्टीकर हटाकर नये स्टीकर लगाकर माल बिक्री करने की गुप्त सूचना पुलिस उपायुक्त श्रीकांत परोपकारी को प्राप्त हुई थी.उन्होंने शांतिनगर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपड़े को इन गोदामों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे। सहायक निरीक्षक सुरेश चोपड़े, शरद पाटिल की टीम के रिजवान सैय्यद श्रीकांत धायगुडे,बन,रूपेश जाधव, प्रशांत बर्वे, मुके,सानप,अलीशा देख, धनश्री निकनके ने गोदाम पर छापा मारा। यहां पर गोदाम प्रबंधक जतिन राजेश शर्मा (25) निवासी बदलापुर पश्चिम एवं सुरेश कल्पनाथ विश्वकर्मा (52) निवासी भिवंडी कार्य करते पाऐ गये। पुलिस टीम ने एक करोड़ 25 लाख 83 हजार 26 रुपये के महंगे और नामी कंपनी के साबुन, शैंपू, बॉडी स्प्रे,बॉडी लोशन,बाथरूम क्लीनर, बूस्ट,जैम जब्त कर लिया है। इसके साथ ही राजू अग्रवाल, राजेश शर्मा, सुरेश विश्वकर्मा के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर नोटिस जारी किया गया है।

गोदाम मालिक सारा एक्सपायरी सामान कहां से ला रहा था और किसे बेच रहा था।इसकी पूरी जानकारी जुटाकर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी और अगर शहर में ऐसी एक्सपायरी सामग्री बेची जा रही है, तो इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दें जिसके बाद उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की सके। इस प्रकार की अपील पुलिस उपायुक्त डॉ.श्रीकांत पारापकरी ने नागरिकों से की है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट