पद्मश्री अन्नासाहेब जयंती सप्ताह के अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

भिवंडी। ठाणे व पालघर जिले में अपनी शैक्षिक क्रांति से बहुजन समाज को शैक्षिक अवसर प्रदान करने वाले पूर्व सांसद पद्मश्री अन्नासाहेब जाधव की 102वीं जयंती के अवसर पर पद्मश्री अन्नासाहेब जाधव भारतीय समाज उन्नति मंडल द्वारा संचालित बी.एन.एन कॉलेज में जयंती सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। 

5 सितम्बर गुरुवार को महाविद्यालय में होने वाले इस वार्षिक जयंती समारोह सप्ताह में काव्य प्रस्तुति,लेखन प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता,पोस्टर प्रस्तुति,रंगोली प्रतियोगिता,गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है और इनमें दक्षता हासिल करने वाले विद्यार्थियों,मेधावी विद्यार्थियों और दक्षता हासिल करने वाले प्रोफेसरों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष बी.डी.काले ने कॉलेज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कॉलेज परिसर में डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षा के अलावा लॉ.कॉलेज, एमबीए कॉलेज और विभिन्न व्यवसाय उन्मुख शिक्षा प्रदान की जा रही है। महाविद्यालय में ही बिजनेस एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सेंटर में बैंकिंग असिस्टेंट,नर्सरी प्री स्कूल टीचर,नर्सिंग केयर, मेडिकल लैब तकनीशियन,सूचना प्रौद्योगिकी,इलेक्ट्रीशियन,कैटरिंग और रेस्तरां प्रबंधन पाठ्यक्रम शुरू किए गए है। इस कॉलेज में शिक्षा के दौरान बिजनेस‌ ओरिएंटेड कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन,वेयरहाउस एक्जीक्यूटिव,डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर,जीएसटी असिस्टेंट,मेडिकल रिकॉर्ड असिस्टेंट,ब्यूटी थेरेपिस्ट,सोशल मीडिया मैनेजर और कम्युनिटी जर्नालिस्ट का कोर्स पूरा कर सकते है। इस समारोह की जानकारी संस्थान के अध्यक्ष विजय जाधव मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। इस अवसर पर संस्था कार्याध्यक्ष बी.डी.काले,महासचिव आर.एन पिंजारी,उपप्राचार्य डॉ.निकम आदि गणमान्य अध्यापक उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट