
भिवंडी पालिका द्वारा टैक्स बकायादारों के लिए सुनहरा अवसर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 04, 2024
- 263 views
5 सितंबर से 20 सितंबर तक बकाया टैक्स भरने पर संपूर्ण ब्याज माफी
भिवंडी। भिवंडी नि.शहर महानगर पालिका प्रशासन इन दिनों कर्ज के बोझ तले दबी हुई है। कर्मचारियों की पगार करने के लिए आने वाले सरकारी राजस्व के अधीन रहना पड़ता है। पालिका के उत्पन्न में वृद्धि ना होने से दिनोंदिन कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। वही पर बकाया संपत्ति टैक्स की वसूली भी नगण्य है। जिसे देखते हुए पालिका प्रशासन ने ब्याज की रकम में छूट प्रदान करने के लिए अभय योजना 2024-2025 टप्पा 1 लागू किया है। इस योजना की अवधि 5 सितंबर से 20 सितंबर 2024 तक है। टैक्स भरने वाले करदाताओं को पेनाल्टी यानी ब्याज पर 100 फीसदी छूट दी जाएगी। इस सुनहरे अवसर का लाभ लेने कीअपील प्रशासन ने कर दाताओं से की है। इसके लिए कर दाता अपनी बकाया एकम प्रशासन के वेबसाइट https://propertytax.bhwandicorprtation.in पर भी भुगतान कर सकते है।अधिक जानकारी के लिए स्थानीय प्रभाग समिति कार्यालय से संपर्क करें, जो करदाता निर्धारित अवधि के भीतर कर की राशि का भुगतान नहीं करेंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने नागरिकों इस इस प्रकार की चेतावनी भी दी है।
रिपोर्टर