प्रशासन द्वारा 6 लीटर देसी महुआ वाली शराब के साथ एक धंधेबाज सहित एक वारंटी को किया गया गिरफ्तार

संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

कुदरा(कैमूर)-  थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के बजरहां गांव से 6 लीटर देसी महुआ वाली शराब के साथ एक धंधे बाज व थाना क्षेत्र के शिवगंज गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में। संदर्भ में जानकारी देते हुए अपर थाना अध्यक्ष अक्षय कुमार के द्वारा बताया गया की थाना प्रशासन द्वारा नशे व नशेड़ियों सहित किसी भी तरह के अवैध कार्यों में लिप्त वांछित अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में मंगलवार को सूचना प्राप्त हुआ कि थाना क्षेत्र के बजरहां गांव में एक व्यक्ति द्वारा शराब का धंधा किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु थाना प्रशासन द्वारा छापेमारी किया गया, जहां से 6 लीटर देसी महुआ वाली शराब के साथ बजरहां गांव निवासी गौरी शंकर बिंद पिता खेदु बिंद को गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना क्षेत्र के शिवगंज गांव निवासी वीरेंद्र सिंह पिता साहिब सिंह को कोर्ट से निर्गत नोटिस के आलोक में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट