दो दिन में दो नाबालिग लड़कियां गायब अपहरण का मामला दर्ज

भिवंडी। देश में नाबालिग लड़कियों के ऊपर अत्याचार व दुर्व्यवहार होने की घटनाएं बढ़ रही है। वहीं भिवंडी के अलग-अलग स्थानों से पिछले दो दिन में दो नाबालिग लड़कियां लापता होने की घटना प्रकाश में आयी है। इन दोनों मामलो में स्थानीय पुलिस थानों में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।

साईबाबा मंदिर क्षेत्र के स्टेम वाटर सप्लायर्स मोहल्ले के निवासी विजय रामदेव पासवान की 14 वर्षीय पुत्री नीतू कल शाम से लापता है। वह सुबह शानदार मार्केट में काम करने गई थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति ने बहला- फुसला कर अपहरण कर लिया है। विजय रामदेव पासवान की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की धाराओ के तहत केस दर्ज किया है।दूसरी घटना में सविता पंढरी गांगड़े की नाबालिग बेटी साक्षी उम्र 16 साल 4 महीने अपने रहते घर रामनगर अंजूर फाटा से बाहर गई थी। किन्तु देर शाम घर वापस नहीं लौटी। परिवार की शिकायत के बाद नारपोली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण के तहत केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट