विवाहिता का गला घोंट कर हत्या करने का प्रयास

पति व जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भिवंडी।  कांदिवली मुंबई की रहने वाली एक विवाहिता को अपने मायके से घर खरीदने के लिए पैसा और सोना नहीं लाने से नाराज पति ने पहले उसके साथ मारपीट की और सगी भाभी की मदद से उसका गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। नारपोली पुलिस ने इस मामले में उसके पति सर्वेश सिंह व सर्वेश की भाई की औरत आकांक्षा सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक भिवंडी की रहने वाली पुजा की विवाह कांदिवली के रहने वाले सर्वेश सिंह के साथ हुआ था।‌ पिछले 5 सितंबर को रात 11 बजे के दौरान कांदिवली बेस्ट मुंबई स्थित सेक्टर -8 किर्थ सोसाइटी के रूम नंबर 10 के रहते घर में सर्वेश ने अपनी पत्नी पूजा के साथ मारपीट की क्योंकि वह अपने मायके से घर खरीदने के लिए पैसा व सोना नहीं लायी थी। इस बात को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। सर्वेश ने अपनी भाभी आकांक्षा के साथ मिलकर पूजा की गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। पति व ससुराल पक्ष बार बार प्रताड़ित करने से तंग आकर वह अपने मायके भिवंडी आ गई और दूसरे दिन अपनी आपबीती नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया। पुलिस ने जीरो एफ आई आर दर्ज कर कांदिवली पुलिस स्टेशन में वर्ग कर दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट