पालघर जिले पर 9 दिसंबर को युवा महोत्सव.! युवकों से भाग लेने का आह्वान.।
- Hindi Samaachar
- Dec 07, 2018
- 288 views
पालघर ।। राष्ट्रीय एकता के परिचायक युवाओं के उत्साह वर्धन हेतु केंद्र सरकार के तरफ से पालघर जिले में आगामी 9 दिसंबर2018 को युवा महोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित सोनोपंत दांडेकर महाविद्यालय में किये जाने के समाचार मिल रहे ।
इस महोत्सव में लोकनृत्य,एकांकीका,शास्त्रीय गायन,शास्त्रीय नृत्य, वासुरी वादन ,सितार वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंग वादन, हारमोनियम वादन, गिटार वादन,मणीपुरी नृत्य, भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी नृत्य ईत्यादि कुल 18 प्रकार के लोककलाओं हेतु युवकों का सहभागिता होनी है.। इस युवा महोत्सव के लिए15 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच के युवावर्ग के लोग सम्मिलित होगें ।
शासन से जारी सूचना कार्यालय पालघर के मार्फत जानकारी में बताया गया है कि युवा महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक युवा जिला खेलकूद अधिकारी कार्यालय पालघर में8 दिसंबर2018 तक प्रवेश हेतु नाम दर्ज करा सकते है.। इस बावत विशेष जानकारी हेतु प्रा.किरण थोरात मो.न. 7067067567 एवं प्रा.आनंद जाधव मो.न.9420570047 पर संर्पक कर सकते है जिला खेलकूद अधिकारी पालघर शरद कलावंत ने जनपद वासियों से अधिकाधिक संख्या में युवा महोत्सव में सहभागिता देने का आह्वान किया है ।
रिपोर्टर