कीचड़ युक्त सड़क पर से जाने के लिए मजबूर स्थानीय निवासी

गंदा पानी से नागरिकों के पैर में खुजली

भिवंडी। भिवंडी नि.शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत कमला होटल के पीछे न्यु कणेरी, श्रीरंग नगर व पाटिल कंपाउड जाने वाले सड़क मार्ग पर सीवर का गंदा पानी आने से पिछले चार महिने से रास्ता बंद पड़ा है। जिसके कारण नागरिकों को घूम कर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बतादें इस परिसर से निकलने वाले सीवर पूरी तरह से जाम होने से डांइग सांइजिग का केमिकल्स युक्त पानी सड़क पर बहता है। यह गंदा पानी इतना खतरनाक है कि इसे छूने मात्र से पैर में खुजली होनी शुरू हो जाती है। 

गौरतलब हो कि कमला होटल के पीछे वाले परिसर में काफी बड़ी बस्ती है। इस परिसर में उत्तर भारतीय समाज, दक्षिण भारतीय सहित तेलुगु समाज की लोगों की संख्या अधिक है। इस परिसर का सीवर जाम होने से नाले का गंदा पानी पिछले कई महीनों से सड़क पर बह रहा है। इसी परिसर में तीन तीन सार्वजनिक मंडलों द्वारा गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की गई है। इस सीवर के गंदे पानी के कारण भक्तों को आने जाने वाला मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध है। स्थानीय निवासी अतुल केसरवानी ने बताया कि पिछले काई वर्षो से यह समस्या बरसात होते शुरू हो जाती है और लगातार तीन महीने तक बनी रहती है। मनपा कार्यालय में इस संबंध में कई बार शिकायत दर्ज कराया गया है। किन्तु अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। इस सीवर में डाइंग व साइजिग का केमिकल युक्त पानी आता है। जिसके कारण स्वास्थ्य का खतरा बना रहता है। इस संबंध में पालिका के स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग से संपर्क किया गया किन्तु किसी भी जवाबदार अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका। 

--------------------------------------------------

भिवंडी पालिका के पूर्व नगरसेवक व जनप्रतिनिधियों द्वारा पालिका आयुक्त अजय वैद्य द्वारा अच्छे कार्यो को लेकर पुष्पगुच्छ देकर सत्कार करना शुरू किया है। जिसका फोटो व विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वर्षो से हमलोग अच्छी सड़क व अच्छी गटर के लिए तरस रहे है। आयुक्त हमारी भी समस्या हल करते है तो हम सब मिलकर आयुक्त वैद्य का सत्कार करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट