
सावधान ! घर के दरवाजे तक चेन स्नेचर गिरोह सक्रिय
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 13, 2024
- 314 views
एक दिन में दो वारदातें महिलाओं का छीना "चैन"
भिवंडी। शहर में लगातार बढ़ रही चेन स्नैचिंग गिरोह ने शहर वासियों का 'चैन' छीन लिया है। महिलाएं घरों से बाहर निकलने में डर महसूस करने लगी है। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं। गणपति विसर्जन के दिन गुरूवार को स्नैचर गिरोह ने दो वारदातों को इसी तरह अंजाम दिया है। पहली घटना कामतघर भाग्यनगर की रहने वाली संध्या गोवर्धन जकुल्ला के साथ घटित हुई है। कल रात पौने दस बजे के दौरान जब वह अपने घर के दरवाजा खोली रही थी कि पीछे से आऐ एक अज्ञात बदमाश ने उसने गले से 15 हजार कीमत के मंगलसूत्र छीनकर भाग निकाला। शहर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दूसरी घटना में ब्रह्मानंद नगर कामत घर की रहने वाली ममता बालाजी गुज्जा कल रात साढ़े 8 बजे के दरमियान तुलजा भवानी मंदिर के पास से पैदल घर की तरफ जा रही थी। इस दौरान एक बदमाश ने गल्ली में आकर उनके गले जबरन एक लाख 20 लाख कीमत के तीन तोले का मंगलसूत्र छीन कर सड़क की तरफ भाग निकला। नारपोली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
स्नैचिंग और चोरी की घटनाएं रोकने में पुलिस नाकाम :
शहर व शहर से लगे ग्रामीण परिसर में रही चोरी लूट ठगी और स्नैचिंग की घटनाओं को रोकने में पुलिस पूरी तरह से रोकने में नाकाम साबित हो रही है क्योंकि रात को चोर मकानों में चोरी कर रहे है और दिन में स्नैचर महिलाओं के गले से चेन, मंगलसूत्र झपट रहे हैं। पुलिस कह रही है कि शहर में चारों तरफ पुलिस कर्मचारी तैनात है और रात में पुलिस गश्त भी कर रही है लेकिन फिर भी चोर और स्नैचर तथा ठगबाज बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे है और पुलिस मामला दर्ज करने तक सीमित रह जाती है।
रिपोर्टर