पालिका के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा वयस्कों के लिए बीसीजी टीकाकरण शुरू

पालिका आयुक्त ने टीका लगवाकर किया शुरुआत

भिवंडी। भिवंडी नि.शहर महानगर पालिका के शांतिनगर परिसर में पालिका के चिकित्सा स्वास्थ्य द्वारा आपला दवाखाना का उद्घाटन पालिका प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य के हाथों से किया गया। जहां पर उन्होंने वयस्कों के लिए बीसीजी टीकाकरण की शुरुआत की और स्वयं टीकाकरण कराया। बतादें कि वयस्क बीसीजी टीकाकरण तीन सितम्बर शुरू किया गया है। वयस्क बीसीजी टीकाकरण 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जिन्हें पिछले पांच वर्षों में टीबी हुई हो, वह व्यक्ति जो 1 जनवरी 2021 से टीबी रोगियों के संपर्क में रहा हो, 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, शरीर मास इंडेक्स (बीएमआई) 18 किलोग्राम/ मीटर वर्ग से कम हो, सिगरेट या बीड़ी पीने वाले लोग,मधुमेह रोगियों को यह टीका करण किया जा रहा है। यह टीका छोटे बच्चे के जन्म पर भी दिया जाता है। इस टीके से डरने की कोई जरूरत नहीं है। 

भिवंडी पालिका के सभी चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ साथ विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार की शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस मुहिम में सभी नागरिको को सहभागी होने की अपील पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने की है। इस अवसर पर डॉ.बुशरा सैय्यद,पालिका के क्षय रोग अधिकारी डाॅ.जयवंत धुले, डॉ.प्रिया फड़के-चिकित्सा अधिकारी एवं एनटीईपी के.अनिल गुप्ता जिला संयोजक मोबीन शेख - चिकित्सा अधिकारी और एसटीएलएस और नागरिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट