ज्ञानेश महाराव के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी। नवी मुंबई के विष्णुदास भावे नाट्यगृह में एक सभा में ज्ञानेश महाराव ने भगवान श्री राम और हिंदू संत के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में पत्रकार व लेखक ज्ञानेश महाराव के खिलाफ भिवंडी में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद के भिवंडी सह मंत्री वैभव अशोक महाडिक ने यह मामला दर्ज कराया है। अशोक महाडिक ने मोबाइल फोन के यूट्यूब पर यह बयान प्रसारित होने के बाद निजामपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसे नवी मुंबई के वाशी पुलिस स्टेशन में वर्ग कर दिया है जहां पर यह अपराध हुआ था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट