थाना परिसर से शराब पीने के मामले में सब इंस्पेक्टर सहित दो चौकीदार व एक अन्य गिरफ्तार

कैमूर- जिला के सहायक थाना सोनहन परिसर से शराब पीने के मामले में सब इंस्पेक्टर सहित दो चौकीदार व एक अन्य गिरफ्तार। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम सहायक थाना सोनहन में कार्यरत सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन व चौकीदार चंद्रदीप कुमार, अमरेन्द्र कुमार सहित एक अन्य के द्वारा शराब पार्टी मनाया जा रहा था, जिसकी गुप्त सूचना ग्रामीणों के द्वारा कैमूर आरक्षी अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को दिया गया। सूचना की पुष्टि हेतु आरक्षी अधीक्षक द्वारा भभुआं थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिस टीम के द्वारा मौके पर पहुंचे उपरोक्त सभी को गिरफ्त में लिया गया जांच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। संबंध में आरक्षी अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार द्वारा जारी मद्य निषेध कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया है, साथ ही विभागीय कार्रवाई भी किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट