एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में दोनों टीमें 01-01से रहें बराबर
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 16, 2024
- 177 views
संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर)- प्रखंड क्षेत्र के फाकराबाद सराय गांव स्थित हाई स्कूल बघेल खेल मैदान में स्वर्गीय उदय शंकर पांडेय की स्मृति में महाशक्ति स्पोर्टिंग क्लब पुसौली की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के नसेज गांव व फाकराबाद की टीम ने भाग लिया, दोनों ओर की टीमों द्वारा खेल मैदान में खेल का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया गया। मुख्य सहयोगी के रूप में भाजपा नेता आलोक रंजन चौबे, कन्हैया सिंह यादव, सुनील कुमार पांडेय बलिराम रावत उपस्थित रहें।आलोक रंजन चौबे ने कहा स्वर्गीय उदय शंकर पांडेय समाज से जुड़े हुए व्यक्ति और खेल के प्रति समर्पित थे। खेल मैदान में निर्णायक की भूमिका में फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी अजय कुमार द्वारा सराहनीय भूमिका निभाया गया। मैदान में कोई भी टीम एक दूसरे से कम नहीं, दोनों ओर की टीमों द्वारा एक-एक गोल किया गया अंततः 01-01 से मुकाबला बराबर रहा। सहयोगी के रूप में बबन यादव, बिल्टन यादव, संतोष कुमार, अरुण गुप्ता के साथ हैं सैकड़ो सैकड़ो की संख्या में दर्शक दीर्घा उपस्थित रहा।
रिपोर्टर