चौक चौराहे पर लगा कूड़े का ढेर कूड़ा का उठाव नहीं कर रहे हैं सफाई कर्मी
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 16, 2024
- 80 views
रामपुर संवाददाता सूचित पांडे की रिपोर्ट
रामपुर (कैमूर) रामपुर प्रखंड के खरेन्दा पंचायत में हर चौक चौराहे पर कूड़ा के ढ़ेर लगी हुई है लेकिन सफाई कर्मी कूड़ा का उठाव नहीं करते हैं मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 1एंव2 में लोगों को कहना है कि पहले आते थे सफाई कर्मी कचरा उठाव करने के लिए कर्मी लेकिन आज करीब 6 महीने से कचरा का उठाव नहीं हो रहा है| कूड़े की ढेर बह के नाली में जाने से नाली जाम हो चुका जिसके वजह से कई घरों में नाली का पानी जा रहा है| एक तरफ लगातार अधिकारी अपना पिठ थपथपा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पंचायत के वार्ड नंबर एक और दो में देखा गया कि हर चौक चौराहे पर कचरा की ढेर पड़ी हुई है इससे यह प्रतीत होता है कि केवल योजना कागज में ही सिमट कर रह जाता है|
रिपोर्टर