करकटगढ़ जलप्रपात में फँसे 11 व्यक्ति को रेस्क्यू कर सकुशल बचाया गया

जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट 


कैमूर, भभुआ । 15 सितंबर रविवार को रोहतास से करीब 11 व्यक्ति कैमूर जिला अंतर्गत करकटगढ़ जलप्रपात में घुमने आये थे। इसी दौरान दोपहर दो बजे के करीब अचानक जलाशय का जलस्तर बढ़ जाने के कारण वे लोग वहां फँस गये, इसकी सूचना ग्रामिणों के द्वारा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक कैमूर एवं चैनपुर थानाध्यक्ष को दी गयी। सूचना प्राप्त होने पर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक कैमूर एवं चैनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, एवं जिला मुख्यालय पटना को सूचित किया गया। जिला मुख्यालय पटना से आये एन०डी०आर०एफ० तथा एस०डी०आर०एफ० की संयुक्त टीम के द्वारा 12 घंटे के अंदर बाढ़ में फँसे सभी 11 व्यक्ति अंगद चौहान के पुत्र सरोज कुमार, कंचन राम के पुत्र अजित कुमार,  मुमताज के पुत्र मो० फिरोज बरसेन, मुबारक अलि के पुत्र अरमान अलि, कमला पाण्डेय के पुत्र निर्भय पाण्डेय, राम कैलास चौहान के पुत्र पिन्टू चौहान, मनोज चौहान के पुत्र, रोहित कुमार, भृगुनाथ सिंह के पुत्र लालबाबू सिंह, स्व० कमल चौहान के पुत्र अरविंद कुमार, असीम साहि के पुत्र वसीम साहि, स्व० रामचन्द्र चौहान के पुत्र सरोज कुमार  सभी रोहतास जिला के कोचस थाना के रहने वाले हैं। सभी को सकुशल रेस्क्यू कर करकटगढ़ जलप्रपात से सुरक्षित बाहर निकालते हुए बचा लिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट