भिवंडी में हर्षोल्लास के साथ गणपति विसर्जन

प्रशासन की व्यवस्था सराहनीय

2273 घरेलू, सार्वजनिक 324 गणेश मूर्ति का विसर्जन

कृत्रिम तालाब में 50 गणेश मूर्ति का विसर्जन

भिवंडी। भिवंडी शहर में दस दिनों तक बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणेशात्सव मनाया गया। आज 10 दिन के गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।शहर के प्रमुख विसर्जन घाटों में गणेश घाट व तिलक घाट पर प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत 715 घरेलू मूर्तियां,सार्वजनिक 98,कृत्रिम तालाब 01, जबकि प्रभाग समिति क्रमांक 2 के अंतर्गत भादवड़ घाट पर घरेलू 443, सार्वजनिक 23, कृत्रिम तालाब 9, प्रभाग समिति क्रमांक 3 अंतर्गत वराला देवी घाट पर घरेलू 901 सार्वजनिक 186,कृत्रिम तालाब 27,प्रभाग समिति क्रमांक 4 अंर्तगत घरेलू 242, सार्वजनिक 17,कृत्रिम तालाब 7, प्रभाग समिति क्रमांक पांच अंर्तगत दो कृत्रिम तालाब बनाये गये थे। जिसमें 6 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। मनपा आयुक्त अजय वैद्य व अतिरिक्त आयुक्त विट्ठल डाके के साथ सभी घाटों का दौरा किया और सभी घाटों की व्यवस्था का निरीक्षण किया। पालिका प्रशासन द्वारा सभी घाटों पर वाहनों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई थी।लाइफगार्ड तैनात किए गए थे।साथ ही सभी घाटों पर क्रेन, राफ्ट और नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए थे।सभी गणेश भक्तों के लिए पेयजल की सुविधा व चिकित्सा स्वास्थ्य टीम तैयार रखी गई थी। अग्निशमन विभाग के कर्मियों को नियुक्त किया गया। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने सभी घाटों पर जाकर विसर्जन कार्य का स्वयं निरीक्षण किया और सभी प्रभाग अधिकारियों व संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि गणेश भक्तों को कोई असुविधा या कठिनाई नहीं होनी चाहिए। शहर में कुल 2273 घरेलू और 324 सार्वजनिक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। 50 गणेश भक्तों ने कृत्रिम तालाब का उपयोग किया। आयुक्त अजय वैद्य ने विसर्जन के दौरान नियुक्त जीवन रक्षक टीमों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट