ईद मिलादुन्नवी जुलूस के बाद छह जगहों पर मारपीट

विभिन्न पुलिस थानों में केस दर्ज

भिवंडी। शहर में 18 सितंबर को कोटर गेट मस्जिद से मिल्लत नगर मामा भांजा दरगाह तक ईद- मिलादुन्नवी का जुलूस निकाला गया था। इस जुलूस में हजारो की संख्या में लोग सहभागी हुए थे। कानून व्यवस्था को बनाऐ रखने के लिए जुलूस के दौरान भिवंडी पुलिस व दंगा नियंत्रण के साथ साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। जुलूस समाप्त होने के बाद शहर के कई ठिकानों पर दोनों समुदायों के लोगों के बीच मामूली झड़प होने की घटना घटित हुई है।

पुलिस के मुताबिक गोविन्द नगर शांतिनगर के रहने वाले सहजाद फिरोज अली सिद्दीकी ने शांतिनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है कि सोनाले रोड़ आदिवासी पाडा में अन्नु मिश्रा,हिमालय मोटरसाइकिल दुकान का लड़का और चार से पांच लोगों ने मिलकर उसकी मोटरसाइकिल रूकवाई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने छोटू व लालू और सहजाद सिद्दीकी को गाली देते हुए मार पीट किया। दूसरी घटना में बाला कंपाउड के रहने वाले आकिब आशिक अंसारी ने निजामपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है कि जुलूस के रात्रि सवा दस बजे के दौरान अपने मौसी के बीमार लड़के को देखने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था। खाड़ीपार पुल के पास खड़े चार अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया और नाम पूछा। आकिब अंसारी नाम बताने पर उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की, उसमें एक व्यक्ति ने लोहे के राड़ से मारकर जख्मी कर दिया।

तीसरी घटना में निजामपुरा पुलिस थाने में पुलिस हवलदार पद पर कार्यरत भारत सोपान मुरकुटे ने निजामपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है कि जुलूस के दिन दोपहर साढ़े तीन बजे के दौरान सतीश रामचंद्र पिसके,राकेश राजय्या पिसके और अन्य 50 से 60 लोगों ने छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर बिना अनुमति के ही इकट्ठा होकर जय शिवाजी जय भवानी,जय श्रीराम के नारे बाजी की और मुस्लिम समुदाय को ईद नहीं मनाने देगें। इस प्रकार की नारेबाजी करते हुए शांति भंग करने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में भी केस दर्ज कर लिया है।

चौथी घटना में शिवाजी चौक पर शाम साढ़े 5 बजे के दरमियान शिवाजी चौक पर खड़े 15 से 20 लोगों ने घर जा रहे नदीम नसीम शेख, महबूब अंसारी, सैफ सय्यद, मोहम्मद लालू, मोहम्मद निजामुद्दीन अंसारी को रोक लिया और बिना कारण मारपीट की। पांचवी घटना में निजामपुरा पुलिस स्टेशन में पुलिस हवलदार किशोर हरिचंद्र जाधव ने शिकायत दर्ज कराया है कि वैभव महाडीक,नरेश जंपाल,कुमार पुजारी, कुलदीप जजगे, राजू गुप्ता,विकी जाधव, नितीन शेरकदे, हर्षल बोडखे व अन्य 20 से 25 लोग शिवाजी चौक पर इकट्ठा होकर कायदा व्यवस्था का उल्लंघन करते हुए एक ऑटो रिक्शा पैसेंजर को उतार कर रिक्शा को पलटी कर दिया और रिक्शा की कांच फोड़ दी।वही पर आफताब आयुब खान के साथ मारपीट की गई।

भिवंडी शहर पुलिस थाने सीमा अंर्तगत फेनेगांव में जिब्रील रहमेत अली शेख मंसूरी पर 10 से 15 लोगों ने मिलकर मारपीट की है और घर पर लगे धार्मिक डेकोरेशन  निकलवा दिया है। शहर पुलिस के अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। बतादें कि 17 सितम्बर गणपति विसर्जन यात्रा के दरमियान वंजारपट्टी नाका पर गणेश मूर्ति को अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर मारकर नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया था। जिसे लेकर दोनों समुदाय में एक दूसरे के प्रति नाराज़गी व्याप्त है। हालांकि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। फिलहाल शांति व्यवस्था बनी हुई है। स्थानीय जनप्रतिनिधि व पुलिस शांति कायम करने के लिए प्रयासरत है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट