भिवंडी पालिका द्वारा टैक्स बकायादारों के लिए सुनहरा अवसर

टप्पा -2 अंर्तगत 23 सितंबर से 11अक्टूबर  तक बकाया टैक्स भरने पर संपूर्ण ब्याज माफी

भिवंडी। भिवंडी नि.शहर महानगर पालिका प्रशासन इन दिनों कर्ज के बोझ तले दबी हुई है। कर्मचारियों की पगार देने के लिए आने वाले सरकारी राजस्व के अधीन रहना पड़ता है। पालिका के राजस्व उत्पन्न में वृद्धि ना होने से दिनोंदिन कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। वही पर बकाया संपत्ति टैक्स की वसूली भी नगण्य है। जिसे देखते हुए पालिका प्रशासन ने ब्याज की रकम में छूट प्रदान करने के लिए अभय योजना 2024-2025 टप्पा 1 लागू किया है। इस योजना की अवधि 5 सितंबर से 20 सितंबर 2024 तक है। इसी क्रम में पालिका प्रशासन ने पुनः टप्पा -2 शुरू करते हुए 23 सितंबर से 11 अक्टूबर तक टैक्स भरने वाले करदाताओं को पेनाल्टी यानी ब्याज पर 100 फीसदी छूट देने की घोषणा की है। इस सुनहरे अवसर का लाभ लेने के लिए प्रशासन ने बकाया कर दाताओं से अपील की है। इसके लिए कर दाता अपनी बकाया एकम प्रशासन के वेबसाइट https://propertytax.bhwandicorprtation.in पर भी भुगतान कर सकते है।अधिक जानकारी के लिए स्थानीय प्रभाग  समिति कार्यालय से संपर्क करें, जो करदाता निर्धारित अवधि के भीतर कर की राशि का भुगतान नहीं करेंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने नागरिकों इस इस प्रकार की चेतावनी भी दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट