अफवाहों पर विश्वास न करें,भिवंडी पुलिस उपायुक्त की नागरिकों से अपील

भिवंडी। शहर में पिछले दो दिनों से तनाव के बाद शांति व्यवस्था स्थापित हो गई है। नागरिकों को किसी भी अफवाह पर विश्वास नहीं करना चाहिए अगर उनके सामने कोई दुर्घटना होती है तो उन्हें तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए और शहर में शांति बहाल करने के लिए सहयोग करें। शहर के नवनियुक्त पुलिस उपायुक्त डॉ.मोहन दहिकर ने इस प्रकार की अपील भिवंडी वासियों से की है। 

भिवंडी में दस दिवसीय गणेश विसर्जन और ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान हुई घटनाओं के मद्देनजर शहर में पैदा हुए तनाव के कारण राज्य सरकार ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त श्रीकांत परोपकारी को स्थानांतरित के दिया है और उनके रिक्त स्थान पर डाॅ.मोहन दहिकर का पदभार सौंपा है। शहर में शांति व्यवस्था स्थापित हो चुकी है। शहर के मुख्य चौराहों,सड़कों,बस्तियों और प्रवेश द्वार पर पुलिस की समुचित व्यवस्था की गई है।वर्तमान में शहर के नागरिकों के बीच विश्वास पैदा करना आवश्यक है। शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर योग्य कार्रवाई की जायेगी। इस प्रकार की जानकारी पुलिस उपायुक्त डाॅ.दहीकर ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट