
भिवंडी में दो घरों में सेंधमारी, 2 लाख रुपये का सामान चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 24, 2024
- 348 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में दो अलग-अलग जगहों पर अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर करीब 2 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इन चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दो अलग-अलग थानों में मामले दर्ज किए है। लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस के मुताबिक निसार अहमद कुदबूल्ला मोमिन के स्वामित्व वाले नारायण कंपाउंड में स्थित यंत्रमाग कारखाने में 17 से 21 सितंबर के बीच अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की। कारखाने के गोदाम में घुसकर चोरों ने 8 कपड़े के ताके,16 लूम के ड्राफपिन और 16 वजन की चोरी कर ली। इस चोरी की कुल कीमत 69,184 रुपये आंकी गई है। इस संबंध में शहर पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दूसरी घटना काल्हेर इलाके के सुपर मार्केट के पास स्थित जे.के.वेयरहाउसिंग कॉम्प्लेक्स में अमित योगेश शाह के स्वामित्व वाले गोदाम में अज्ञात चोरों ने 30 अगस्त से 12 सितंबर के बीच शटर तोड़कर प्रवेश किया। चोरों ने गोदाम से अल्का ब्रांड किचन प्रोफाइल कंपनी के 1 लाख 30 हजार रुपये कीमत के 300 किलो वजनी 16 बॉक्स चोरी कर लिए। इस मामले में नारपोली पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भिवंडी में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने शहरवासियों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है। चोरी के इन मामलों में पुलिस की निष्क्रियता भी सवालों के घेरे में है। अज्ञात चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिलना पुलिस की कार्यक्षमता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं स्थानीय नागरिकों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है। यदि पुलिस जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो शहर में सुरक्षा का संकट और भी बढ़ सकता है।
रिपोर्टर