उप निर्वाचन पदाधिकारी कि वाहन सहित 132 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त, पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 25, 2024
- 355 views
उप निर्वाचन पदाधिकारी के यहां 25000 रूपये प्रतिमाह पर अनुबंधित है
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)- थाना क्षेत्र के सरैया गांव के पास एनएच 19 पर बिहार उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली कर्मनाशा नदी पुल से दुर्गावती पुलिस ने जिला प्रशासन का बोर्ड लगे एक कार से 132 लीटर शराब जब्त की है। वही शराब को लेकर जा रहे दंपति सहित तीन लोगों को दुर्गावती पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस संबंध मे एसडीपीओ मोहनियां प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन कैमूर का बोर्ड लगा एक कार से 132 लीटर शराब, एक लैपटाप,दो मोबाइल एवं एक आईकार्ड बरामद किया गया है। वही कार में सवार विनय कुमार व सुरभि कुमारी दोनों ग्राम डोभरी थाना चैनपुर एवं सोनू कुमार ग्राम कूड़ासन थाना भभुआ जिला कैमूर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं पकड़े गए वाहन के संदर्भ में बताया गया कि वाहन कैमूर जिला अप निर्वाचन पदाधिकारी के यहां 25000 रूपये प्रति माह पर अनुबंधित है। यह सोचने का विषय है कि जब पदाधिकारी के लिए गाड़ियां अनुबंध पर रखा जाता है तो उसे गाड़ी मालिक द्वारा निजी प्रयोग कैसे किया जाता है।
रिपोर्टर