दैनिक स्वराज्य तोरण के 16वें स्थापना दिवस पर "वर्दी और चौथे स्तंभ का सम्मान" समारोह आयोजित

भिवंडी। दैनिक स्वराज्य तोरण के 16 वें स्थापना दिवस के अवसर पर भिवंडी के बी.एन.एन. महाविद्यालय के सभागार में "वर्दी और चौथे स्तंभ का सम्मान" नामक विशेष कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवसेना भिवंडी लोकसभा संपर्क प्रमुख और पूर्व विधायक रुपेश दादा म्हात्रे ने की। इस कार्यक्रम में भिवंडी लोकसभा सांसद सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे, ठाणे ट्रैफिक विभाग के पुलिस उपायुक्त पंकज शिरसाट सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं।इस अवसर पर दैनिक स्वराज्य तोरण के संपादक डॉ. किशोर पाटिल की दीर्घकालीन पत्रकारिता की सराहना की गई। अपने संबोधन में सांसद सुरेश म्हात्रे ने कहा, "संपादक डॉ. किशोर पाटिल ने हमेशा स्पष्ट और निर्भीक पत्रकारिता की है। उन्हें जीवनभर इसी प्रकार कार्य करने की प्रेरणा मिलनी चाहिए।पूर्व विधायक रुपेश दादा म्हात्रे ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संपादक पाटिल की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा, "पैसे कमाने से अधिक महत्वपूर्ण है लोगों को जोड़ना और संपादक डॉ.किशोर पाटिल ने यह कार्य बखूबी किया है। कार्यक्रम में स्वराज्य तोरण के 16वें स्थापना दिवस के विशेषांक का विमोचन मान्यवरों के द्वारा किया गया। इस मौके पर कई विशिष्ट व्यक्तियों को शॉल,पुष्पगुच्छ,स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र पाटिल ने किया जबकि आभार प्रदर्शन डॉ. विनोद पाटिल ने किया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट