
"शिक्षक देश की सांस हैं" - सांसद सुरेश म्हात्रे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 25, 2024
- 373 views
भिवंडी। "जिस प्रकार मानव के जीवन में सांस अत्यंत महत्वपूर्ण है, उसी प्रकार शिक्षक देश की सांस हैं। शिक्षक देश का भविष्य गढ़ते हैं, और उनके बिना देश का विकास संभव नहीं है।" यह विचार भिवंडी लोकसभा सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाळ्या मामा ने व्यक्त किए। वे मंगलवार को भिवंडी पंचायत समिति के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित आदर्श शिक्षक गौरव पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम अंजुर फाटा स्थित ओसवाल स्कूल के सभागार में संपन्न हुआ था। इस अवसर पर भिवंडी पंचायत समिति के गट विकास अधिकारी डॉ.प्रदीप घोरपड़े, गट शिक्षा अधिकारी संजय असवले और बड़ी संख्या में तालुका के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थी। सांसद बाळ्या मामा ने आगे कहा, "हमारी सफलता में हमारे गुरुओं का महत्वपूर्ण योगदान है। अगर हमें हमारे शिक्षक नहीं पढ़ाते, तो हम आज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते। शिक्षक कभी छात्र नहीं बनते लेकिन हर व्यक्ति जीवन भर विद्यार्थी बना रहता है। हालांकि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में शिक्षकों को वह सम्मान और वेतन नहीं मिलता जो उन्हें विदेशों में मिलता है। इस कार्यक्रम में आठ शिक्षकों को आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही छात्रवृत्ति, प्रतियोगी परीक्षाओं और शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।आदर्श शिक्षक पुरस्कार पाने वाले शिक्षिका कवाड जिप स्कूल की संध्या विनायक भालेराव, दाभाड स्कूल के रविंद्र बलीराम जाधव, करंजोटी स्कूल के सुरेश बलीराम जाधव, चोरांबे झिडके स्कूल की मिनल महेश पाटील, वडूनवघर पेंढरीपाडा स्कूल के मेघनाथ मुरलीधर तरे,सरवली पाडा स्कूल की सुजाता विनोद निंबालकर, पिसे चिराड पाडा स्कूल के निवास रामराव वाघमारे,और पालखणे स्कूल की स्नेहा नरेंद्र पाटील शामिल हैं। इन सभी शिक्षकों को सांसद सुरेश म्हात्रे के हाथों शॉल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्टर