अज्ञात अपराधी ने कुल्हाड़ी से किया 55 वर्षीय व्यक्ति पर जानलेवा हमला

अपराधी कुल्हाड़ी लिए सरेआम सैकड़ो लोगों के बीच से पैदल हुआ फरार

संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट 

कुदरा (कैमूर)- थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कुदरा रेलवे स्टेशन के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग दो पुलिया के समीप उत्तर सर्विस लेन पर अज्ञात अपराधी द्वारा दिन के लगभग 10:00 बजे सैकड़ो लोगों के उपस्थिति में 55 वर्षीय व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया गया। स्थल व पीड़ित से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति रोहतास जिला के सासाराम थाना क्षेत्र अंतर्गत महदी गंज निवासी सुरेश नारायण सिंह पिता राम बच्चन सिंह जिनका की रोहतास कुदरा चेनारी पथ रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडिया गेट के पास होम्योपैथिक दवा का दुकान है। जहां जाने के लिए सासाराम से रेलवे मार्ग के रास्ते कुदरा स्टेशन पर उतरने के बाद अपने दवा दुकान पर जाने के लिए टेंपो पकड़ने जा रहे थे, वह जैसे ही रेलवे स्टेशन के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग दो पुलिया के पास सर्विस लेन पर पहुंचे कि उनके ऊपर मुंह बांधे हुए अज्ञात हमलावर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिसे देख लोगों ने शोर मचाया, तो सैकड़ो लोगों के सामने से हमलावर पैदल ही फरार हो गया। घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा, घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा व्यक्ति का इलाज किया गया वार्तालाप के क्रम में चिकित्स द्वारा बताया गया, कि व्यक्ति खतरे से बाहर है। व्यक्ति के दाहिने बाजू पर दो जगह कुल्हाड़ी से वार किया गया है। वही पीड़ित की माने तो हमलावर द्वारा गर्दन पर वार किया गया था, पर जैसे तैसे बचने के क्रम में दाहिने बाजू पर कुल्हाड़ी लग गया। दिनदहाड़े सैकड़ों लोगों के बीच इस तरह का अपराध कर अपराधी का पैदल बिना रोक-टोक के फरार होना चिंताजनक है। प्रशासन को ऐसी घटनाओं को देख, गंभीरता से विचार कर सक्रिय होने की जरूरत है, तो स्थानीय लोगों को भी हाथों से चूड़ियां निकाल ऐसे अपराधियों को पकड़ शबक सिखाने की जरूरत है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट