जर्जर सड़क शौच से भरा हुआ स्वच्छता जागरूकता अभियान को चिढ़ा रहा मुंह

संवाददाता गोल्डन पांडेय की रिपोर्ट

भगवानपुर(कैमूर)- प्रखंड में दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत वर्षों से है बदहाल । यह सड़क ओरगांव, मझियाव, दवनपुर, पतरिहा, बखारबांध और अन्य गांवों को आपस में जोड़ती है, लेकिन इसकी मरम्मत की कोई पहल नहीं की गई है।   इस सड़क की जर्जर स्थिति को उजागर किया, जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे और टूटी-फूटी सड़कें देखी जा सकती हैं। बारिश  के बाद इन गड्ढों में पानी और गंदगी भर जाति है , और इससे गुजरने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है।

 हालांकि, इस सड़क की जर्जर हालत के साथ एक और गंभीर समस्या जुड़ गई है।सड़क पर शौच की। सरकार द्वारा गांव-गांव और घर-घर शौचालय निर्माण के लिए चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के बावजूद, यह सड़क शौच से भरी हुई नजर आती है, जबकि भगवानपुर प्रखंड खुले में शौच मुक्त घोषित हो चुका है। शौचालय योजना के तहत बड़े पैमाने पर शौचालय बनाने का दावा किया गया है, लेकिन वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग है। ग्रामीण इलाकों में शौचालयों की कमी के कारण लोग गांव से बाहर निकलकर इस मुख्य सड़क पर शौच कर रहे हैं। सड़क में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे इस गड्ढों से भरी सड़क पर भी लोग शौच कर रहे है , जिससे स्थिति और भी विकट हो गई है। आने जाने वाले यात्री नाक बंद करके आते जाते हैं।

यदि देखा जाए तो स्वच्छता अभियान पर सवालिया निशान हैं सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गांव-गांव और घर-घर शौचालय बनाने की योजना चलाई जा रही है। इसके लिए सरकार ने भारी धनराशि भी खर्च की है, लेकिन भगवानपुर प्रखंड के प्रत्येक गांव के निकास में यही स्थिति बनी हुई  इस इलाके में इसका कोई सकारात्मक असर देखने को नहीं मिल रहा है। शौचालय योजना के बावजूद, सड़क किनारे खुले में शौच की समस्या जस की तस बनी हुई है। सड़क पर फैली गंदगी और शौचालयों की कमी ने इस इलाके की स्वच्छता की हालत को बेहद खराब कर दिया है।

प्रशासन की अनदेखी: स्थानीय प्रशासन की लापरवाही इस समस्या को और गंभीर बना रही है। न तो सड़क की मरम्मत हो रही है, और न ही शौचालय की कमी को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम उठाए नहीं जा रहे हैं। प्रखंड के प्रत्येक गांव के निकास वाले सड़क पर  साफ देखा जा सकता है कि बड़े-बड़े गड्ढों से भरी सड़क पर भी शौच किया जा रहा है, जिससे स्थिति और भी अस्वच्छ और खतरनाक हो गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट