एसबीएस स्कूल में स्वच्छता शिष्टाचार कार्यशाला का आयोजन


तलेन । स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत  का छात्रों में स्वच्छता शिष्टाचार और व्यवहार परिवर्तन कार्यशाला आयोजन एसबीएस (CBSC)  स्कूल में किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को मुख नगर पालिका अधिकारी अशोक सिंह ठाकुर द्वारा चार प्रकार के कचरे के बारे में जानकारी दी गई और कोनसा कचरा किस श्रेणी में आता है उस सम्बन्ध में समझाया समझाया गया

जैसे-गीला कचरा: किचन से निकले फल व सब्जी की छिलके, घास, पत्तियां, राख, चाय पत्ती, बचा हुआ खाना, अंडे  के छिलके आदि !  

सूखा कचरा: पॉलिथीन, अखबार, प्लास्टिक, लोहा, कपडा,सोल, पैकेजिन्ग मटेरियल, टूटे हुए खिलौने, , आदि !जैव अपशिष्ट:  डायपर, पैड, मास्क, सेनेटरी नैपकिन,  पी पी ई किट ग्लब्स, कैप, टिशु पेपर आदि।  घरेलू हानिकारक अपशिष्ट:  पैंट के डब्बे, सी.एफ.एल., बल्ब, दवाईया, मक्युरीज थर्मामीटर, अनुपयोगी बैटरीज, कांच की बोतल, आदि चार श्रेणी आते है। इस तरह के कचरे को घर से ही प्रथकरण कर कचरा वाहन मे देने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही स्वच्छता की शपथ ली गई एवं स्वच्छ शिक्षक एवं स्वच्छ मॉनिटर की घोषणा की गई। 

जिसमें विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्रा नगर परिषद कर्मचारी एवं सहयोगी संस्था आधार फाउंडेशन की टीम उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट