आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 26, 2024
- 1350 views
खिलचीपुर /राजगढ़ । राजगढ़ के खिलचीपुर के मेहराजपूरा गांव के रहने वाले राजू सेन अपने खेत पर सोयाबीन निकालने के लिए अपनी पत्नी और बेटे-बेटी के साथ खेत पर गए थे। दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए परिवार एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गया, तभी आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे राजू सेन, उसकी पत्नी कृष्णा बाई और बेटे ब्रज की मौके पर मौत, वहीं उसकी बेटी पिंकी घायल है। बेटी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
शासन द्वारा 10 - 10 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई
कलेक्टर डा.गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा मृतकों के वारिस को तात्कालिक सहायता के रूप में 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है.क्षेत्रीय विधायक श्री हजारी लाल दांगी ने मृतकों परिजनों से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी तथा सहायता राशि प्रदान की .
एसडीएम खिलचीपुर श्री सुशील कुमार ने बताया कि मृतक के वारिस को आरबीसी (6)4 के तहत चार -चार लाख कुल 12 लाख रूपये की सहायता मंजूर की जाएगी.
दुर्घटना घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था की गई है .एसडीएम ने स्वंय पहुंच कर घायलों के उपचार की जानकारी ली.एसडीएम ने बताया कि घायलों को भी नियमानुसार सहायता मंजूर की जाएगी.
रिपोर्टर